लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के ग्राम रतनापुर में बीती रात चोरों ने असर्फी लाल के घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर घर के अंदर प्रवेश किया। अलमारी से लगभग तीन लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात तथा छह हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घरवालों की नींद खुली तो चोरी की जानकारी हुई। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ असर्फी लाल के घर पर जमा हो गई। गृहस्वामी अशर्फी लाल ने बताया कि हम लोग रात में सोए हुए थे। तभी चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर घर के अंदर घुसकर अलमारी तोड़ दी। सुबह जब देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जेवरात और नगदी गायब थी। सूचना मिलते ही फरधान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घर के बाहर और अंदर से...