सिद्धार्थ, अप्रैल 27 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मन्नीजोत गांव में चोरों ने शनिवार की रात गांव के दक्षिण खेत में बने एक मकान में सेंध काट कर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। घटना की जानकारी मकान मालिक रामकरन को रविवार की सुबह सोकर उठने के बाद हुई। त्रिलोकपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मन्नीजोत गांव निवासी रामकरन ने बताया कि शनिवार की रात परिवार के साथ घर के बाहर और बरामदे में भोजन कर सो गए थे। रविवार की सुबह लगभग छह बजे जब घर के अंदर गए तो घर के अंदर उजाला दिखा जिसको देखकर हम बाहर आए तो देखा कि घर की दीवार में सेंध कटा है। अंदर जाकर देखा तो बॉक्स घर से गायब था। बॉक्स में हमारे पत्नी और बच्चों का जेवरात रखा था। उन्होंने कहा कि घर के पूरब तरफ तीन जगह चोरों ने सेंध काटकर अंदर जाने का प्रयास किया लेकि...