लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- क्षेत्र के एक गांव में एक घर को निशाना बनाकर चोर नकदी सहित लाखों के जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने व चोरी गया सामान दिलाने की मांग की है। तेजनपुरवा निवासी अनीस पुत्र मोहम्मद रऊफ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कि रात करीब डेढ़ बजे के लगभग अज्ञात चोरों द्वारा घर के पूरब की नौ इंच की दीवाल को काटकर घर में घुसे। चोर घर से घरेलू सामान के साथ जेवर कीमत ढाई लाख व 30 हजार नगदी चोरी कर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...