बस्ती, जून 10 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के गौर थानांतर्गत माझा मानपुर ग्राम पंचायत के खम्मा गांव स्थित एक घर में सेंध काटकर चोरी की घटना सामने आई है। अंदर घुसे चोरों ने जेवरात व कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह घरवालों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि खम्मा गांव निवासी जगदीश पुत्र मोहन का परिवार सोमवार की रात भोजन करने के बाद घर में ही सो रहा था। देर रात चोरों ने घर के पीछे की दीवार में सेंध काट ली और इसी रास्ते अंदर घुस गए। चोरों ने बक्से, अलमारी आदि में रखे जेवरात व कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह जब परिवारीजन जागे तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...