बरेली, जून 22 -- शिकायतों पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो झोलाछाप की दुकानों पर छापा मारा और उनके क्लीनिक को सीज कर दिया। सेंधा गांव के बाजार चला रहे एक झोलाछाप प्रेम की दुकान में स्वास्थ विभाग की टीम ने छापामारा। वह चिकित्सा अधिकारी को कोई भी प्रमाण पत्र नही दिखा पाया। उल्टा चिकित्सा अधिकारी से उलझने की कोशिश करने लगा। डाक्टर ने पुलिस बुलाकर उसे हवाले कर दिया। इस बीच आसपास लोग झोलाछाप अपनी-अपनी दुकानें बंद करके भाग निकले। टीम ने उनकी दुकान सीज कर दी। पुलिस झोलाछाप प्रेम को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां सेंधा के तमाम लोग पहुंचे। ग्रामीणों के अनुनय विनय करने पर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया। सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कुमार ने बताया अवैध रूप से चले रहे क्लीनिक और झोलाछाप पर लगातार कार्रवाई होती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...