देवघर, दिसम्बर 31 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। एसआर डालमिया रोड स्थित आर के इंजिनियरिंग वेल्डिंग दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों रूपए मूल्य के उपकरण चुरा लिया। चांदमारी मोहल्ला निवासी दुकानदार रंजीत सेन ने बताया कि मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार की सुबह दुकान खोला तो अंदर का हालत देखकर हैरान रह गया। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान के पीछे का दिवार काट कर चोर अंदर प्रवेश कर तीन क्विंटल का कांटा, 30 पीस केवल तार, 2 पीस हैंड ग्रन्डर, एक पीस हैंड ड्रिल मशीन, वेलडिंग मशीन, हेंमर मशीन, मेंटल लाईट समेत कई अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी गए समान की कुल कीमत 80 हजार रुपए बताया गया है। सूचना पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। इधर शहर में बढ़ते चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है। चोरी की वारदात क...