दुमका, नवम्बर 28 -- रानेश्वर। आसनबनी बाजार स्थित राधा-कृष्ण ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर गुरुवार देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान के पीछे वाली दीवार में सेंधमारी कर लाखों की जेवरात समेत नगदी चोरी कर ली गई है। अज्ञात चोर दीवार की सेंधमारी कर दुकान के अंदर घुसे। वॉल्ट (लॉकर) को तोड़ डाला और लोहे के निर्मित लॉकर तोड़कर लाखों के आभूषण उड़ा लिए है। दुकान के गल्ले से नगदी भी उड़ा ली। शुक्रवार की सुबह जब दुकानदार कंचन वर्मा दुकान खोलकर अंदर में घुसे तब चोरी की जानकारी उन्हें हुई। घटना की सूचना रानेश्वर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की है। आभूषण दुकान के मालिक कंचन वर्मा ने बताया कि करीब चार लाख मूल्य के आभूषण समेत नगदी चोरी हुई है। विवाह को लेकर ग्राहक ...