कौशाम्बी, अगस्त 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के लहना गांव में शुक्रवार की रात सेंधमारी कर एक मकान से चोरों ने नकदी-गहने समेत करीब डेढ़ लाख का माल पार कर दिया। घटना की जानकारी गृहस्वामी को सुबह हुई। उसकी तहरीर लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। लहना निवासी फूलचंद्र सरोज पुत्र मोतीलाल किसानी करता है। शुक्रवार की रात वह और उसके परिवार के सदस्य खाने के बाद सो गए। इस दौरान पीछे की दीवार से सेंध काटकर भीतर घुसे चोर आलमारी-बक्सों का ताला तोड़कर 50 हजार रुपया नकद व करीब एक लाख रुपया कीमत के गहने उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की। हालांकि, शुरूआती जांच में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। थानाध्यक्ष सियाकांत चौरसिया ने बताया कि चोरों की तलाश ...