बिहारशरीफ, जून 25 -- चंडी थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार में हुई घटना दुकान के पीछे की दीवार में छेद बनाकर घुसे चोर फोटो : चंडी चोरी-चंडी थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार में दुकान की दीवार में बना छेद। नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड के चंडी थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार में मंगलवार की रात चोरों ने किराना दुकान में सेंधमारी कर लाखों की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार को तोड़कर बड़ा छेद बना दिया। उससे दुकान के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी। अजय किराना दुकान के संचालक अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम दुकान बंद करने के बाद घर चले गये थे। बुधवार की सुबह दुकान खोलने पर टूटी हुई दीवार पर नजर पड़ी। चोरों ने 40 हजार रुपये नगद, सिगरेट, काजू, गुटखा आदि ...