जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- सेंदरा पर्व को लेकर वन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। इस बार 5 मई को मनाने वाले इस शिकार पर्व को लेकर वन विभाग की टीम शुक्रवार को दलमा राजा के घर पहुंची। इस दौरान घातक हथियार का उपयोग और जानवरों का शिकार न करने की सलाह दी गई। टीम ने दलमा राजा से सिर्फ परंपरा का निर्वाह करने को कहा। बैठक में सेंदरा के दौरान जाल और फांस के साथ ही बंदूक न ले जाने का निर्णय लिया गया। दलमा राजा राकेश हेंब्रम ने कहा कि हमारी कमेटी भी इसपर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि सेदरा वीर पारंपरिक हथियार से सेंदरा मनाएंगे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी और गार्ड के देखकर न सेंदरा वीरों से न भागने की अपील की। इस दौरान वन विभाग से दिनेश चंद्रा, अपरना चंद्रा और सुरक्षा गार्ड के अलावा मांझी परगना से दशमत हंसदा, रामराय हांसदा, धानो मार्डी, डेमका सोय, राजू सामद, ल...