बरेली, मई 6 -- सेंथल। सेंथल रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव न होने से लोगों को दिल्ली और लखनऊ जाने के लिए बरेली जाने के बाद ट्रेन पकड़नी पड़ती है। जिससे लोगों को दिक्कत होती है। लोगों ने सेंथल रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को सांसद को ज्ञापन सौंप मांग की है। सेंथल रेलवे स्टेशन से होकर दिल्ली और लखनऊ के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेने गुजरती हैं। लेकिन इन ट्रेनों का सेंथल रेलवे स्टेशन पर ठहराव न होने से लोगों को ट्रेनों को पकड़ने को बरेली जाना पड़ता है। कस्बे के विनय चौधरी, सलीम हैदर, शबाब हसन, असगर अली, असलम आदि ने सेंथल रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद को ज्ञापन सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...