रामपुर, दिसम्बर 24 -- सेंट हारिस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को नोवें वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोबिना मसूद, विशिष्ट अतिथि एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक जुनैद अफसर खान और विशेष अतिथि के रुप में शब्बीर अली खान उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या नमराह खान एवं उप-प्रधानाचार्या निकिता सक्सैना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं खेल भावना का महत्व बताया। विद्यालय के निर्देशक डॉ. तनवीर अहमद खान ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि मोबिना मसूद ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल रस्साकस्सी, सैक रेस, हर्डल रेस, बनी रेस, बैलेंस रेस एवं साधारण दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। वि...