हाथरस, दिसम्बर 24 -- सादाबाद। आगरा रोड स्थित सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस पर्व बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सांता क्लॉज का आकर्षक रूप सजाया गया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए छोटे-छोटे बच्चों को क्रिसमस पर्व और नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। सांता क्लॉज की वेशभूषा में दिए गए उपहार और गीतों को देखकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने 'जिंगल बेल' सहित क्रिसमस गीत गाकर वातावरण को आनंदमय बना दिया।प्रधानाचार्य डॉ. जयनदीश शर्मा ने बच्चों को क्रिसमस पर्व का महत्व बताते हुए प्रेम, सद्भाव और खुशी का संदेश दिया तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

हिं...