हल्द्वानी, दिसम्बर 12 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की ओर से इंटर-स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने उद्घाटन किया। टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 13 मैच खेले गए। इसमें बालिका वर्ग में सेंट लॉरेंस ने सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल को 25-05 से परास्त किया, इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने एचडी फाउंडेशन को 25-02 से हराया, सेंट थेरेसा ने यूनिवर्सल कॉन्वेंट को 15-06 से हराया, इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने एसकेएम को 13-09 से मात दी। जबकि सेंट लॉरेंस ब्वॉयज ने निमोनिक कॉन्वेंट को एकतरफा 20-02 से हराया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अनिल जोशी, निदेशक सुनील जोशी, प्रधानाचार्या अनीता जोशी, उप प्रधानाचार्या अंजू ...