हल्द्वानी, दिसम्बर 13 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित दो दिवसीय इंटर-स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। गर्ल्स कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने सेंट थेरेसा स्कूल को 14-8 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं बॉयज कैटेगरी में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने सेंट लॉरेंस स्कूल को कड़े मुकाबले में 23-18 के स्कोर से हराया। इस अवसर पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, महासचिव मणि पुष्पक जोशी, उप सचिव स्वरूप पाठक, प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, आयोजक एवं चेयरमैन अनिल जोशी, निदेशक सुनील जोशी, प्रधानाचार्य अनिता जोशी, उप-प्रधानाचार्य अंजू पाठक, समन्वयक संजय सुयाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...