रुद्रपुर, मई 11 -- शांतिपुरी, संवाददाता। शांतिपुरी सत्संग आश्रम स्थित सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल में रविवार को मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य डॉ़ लता उपाध्याय एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ़ गणेश उपाधाय ने दीप जलाकर किया। इस दौरान डॉ़ लता ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में मां की अहमियत खास मायने रखती है। विशिष्ट अतिथि डॉ़ गणेश उपाध्याय ने हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को 10 हजार की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इस दौरान महिला अविभावकों ने विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। प्रतियोगिता में मैमून प्रथम, निशा यादव द्वितीय व आरती आर्या तृतीय रहीं। मुख्य अतिथि ने इन्हें पुर...