रुद्रपुर, दिसम्बर 6 -- शांतिपुरी, संवाददाता। शनिवार को प्रथम एयर स्क्वॉड्रन पंतनगर की ओर से सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 110 एनसीसी कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण जूनियर वारंट ऑफिसर झभरमल और जीसीआई भाव्या सक्सेना द्वारा कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीआईसी बिंदुखेड़ा और कैंपस स्कूल के कैडेट्स ने भी प्रतिभाग किया। विभिन्न ड्रिल और वेपन हैंडलिंग के दौरान कैडेट्स ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन से मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद कुमार वर्मा, एकेडमिक डायरेक्टर उमेश सिंह बोरा, प्रिंसिपल बृजमोहन कुनियाल, एएनओ महेंद्र सिंह बिष्ट, बीसीआई मनीष पांडे और क्लर्क अंकित पाठक ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। पूरे प्रशिक्षण सत्र का संचालन एनसीसी ऑफिसर दिलीप सिंह खेड़ा और स...