रुद्रपुर, जुलाई 22 -- शांतिपुरी। यूके एयर स्क्वाड्रन एनसीसी पंतनगर के कृषि विश्वविद्यालय कैम्पस में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्र के सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी कैंप 2025 में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसमें विद्यालय ने लगातार तीसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ ड्रिल प्रदर्शन पुरस्कार जीतने में कामयाबी हासिल की है। कमांडिंग ऑफिसर विवेक रावत ने कैडेट्स को पुरुस्कृत किया। यहां स्कूल प्रबंध निदेशक प्रमोद वर्मा, अकादमिक निदेशक उमेश सिंह बोरा, प्रधानाचार्य ब्रिज मोहन कुनियाल, बीसीए मनीष पांडे, अंकित पाठक आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...