बेंगलुरु, सितम्बर 11 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु मेट्रो के आगामी शिवाजीनगर स्टेशन का नाम सेंट मैरी के नाम पर रखने की सिफारिश की है। उनके इस वादे पर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल किए हैं कि स्टेशन का नाम दिवंगत कन्नड़ अभिनेता-निर्देशक शंकर नाग के नाम पर क्यों नहीं रखा जाना चाहिए? दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सेंट मैरी बेसिलिका में वार्षिक भोज के दौरान आर्कबिशप पीटर मचाडो को यह आश्वासन दिया कि सरकार आगामी पिंक लाइन मेट्रो स्टेशन का नाम सेंट मैरी के नाम पर रखने पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बेसिलिका के जीर्णोद्धार के लिए फंड देने का भी वादा किया। बाद में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शिवाजीनगर के विधायक रिजवान अरशद ने कहा, "मैं औ...