संभल, अप्रैल 18 -- आलम सराय क्षेत्र में स्थित सैंट मैरी स्कूल को बिना स्वीकृत नक्शे के निर्माण और नियमन क्षेत्र के नियमों के उल्लंघन के मामले में एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने कठोर रुख अपनाते हुए 22 अप्रैल को अंतिम सुनवाई में पुख्ता दस्तावेजों सहित जवाब देने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार, सैंट मैरी स्कूल ने नक्शा पास कराए बिना स्कूल भवन तैयार किया है। यही नहीं, स्कूल परिसर में अवैध रूप से आवासीय भवन भी खड़ा किया गया है, जो नियमों के प्रतिकूल है। इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम वंदना मिश्रा द्वारा स्कूल प्रबंधन को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, जिसकी सुनवाई गुरुवार को सम्पन्न हुई। सुनवाई में स्कूल प्रबंधन सिर्फ सादे कागज पर जवाब लेकर पहुंचा, जिसमें दावा किया गया कि स्कूल बहुत पुराना है और किसी प्रकार ...