बक्सर, अगस्त 16 -- पेज चार के लिए ---- बक्सर, निज संवाददाता। सेंट मेरी स्कूल में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति भावना के साथ मनाया गया। समारोह में एनसीसी बक्सर बटालियन के धीरज सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। एनसीसी कैडेट्स और स्काउट्स एंड गाइड्स ने मार्च पास्ट और परेड किया। इस दौरान अनुशासन और देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया गया। प्रिया ने एक विचारोत्तेजक भाषण दिया। जिसके बाद मुख्य अतिथि के संबोधन में अधिक देशभक्ति की जरूरत पर जोर दिया गया। छात्रों ने उत्साह के साथ आजादी के नारे लगाए। प्रिंसिपल फादर डोमिनिक अमलन ने देश की प्रगति पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। समारोह के बाद छात्रों ने जूनियर और सीनियर श्रेणियों में विभाजित होकर समूह-वार देशभक्ति गीत और नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वहीं, मैरियन किड्स...