जौनपुर, दिसम्बर 16 -- जौनपुर। पुरानी बाजार स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग के सभी विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दौड़, खो-खो, स्लो साइकिल रेस, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस, रस्साकशी, लांग जंप सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए मेंढक दौड़, जलेबी दौड़, म्यूजिकल चेयर जैसी रोचक प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। खेल बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास क...