नैनीताल, जुलाई 12 -- नैनीताल। आशा फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे कैंसर जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में छात्राओं व शिक्षिकाओं के लिए मोटिवेशनल टॉक का आयोजन किया गया। जिसमें फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने छात्राओं को विशेष रूप से ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक जांच, बाजार में मिलने वाले पैड्स के दुष्प्रभाव, कपड़े से बने री-यूजेबल पैड्स के बारे में जानकारी दी। साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर प्रेरित किया। यहां प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा, फाउंडेशन की संस्थापक सदस्य नीलू एल्हंस रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...