सहारनपुर, दिसम्बर 23 -- चिलकाना रोड स्थित सेंट मैरीज स्कूल का वार्षिक उत्सव मंगलवार को भव्य और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए समाज को सकारात्मक संदेश देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमिश्नर डॉ. रुपेश कुमार, महापौर डॉ. अजय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट कर्नल राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सामाजिक संदेश, देशभक्ति और योग से जुड़े मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा प्रस्तुत एपीजे अब्दुल कलाम की बायोग्राफी, पद्मावत एक्ट, चक दे इंडिया और झांसी की रानी जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों को म...