बोकारो, सितम्बर 7 -- शनिवार को सेक्टर 4 स्थित सेंट मैरीज़ नर्सरी स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हुआ। प्री-नर्सरी कक्षा के नन्हें बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं को अपनी भावनाएं व्यक्त की। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने शिक्षिकाओं के चित्र में रंग भरकर उन्हें सजीव रूप में प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य फादर डीनू एम डेनियल ने कहा कि शिक्षिकाएं ही बच्चों के जीवन की नींव मजबूत करती हैं। ऐसे अवसर बच्चों को आभार व्यक्त करने और अपनी शिक्षिकाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का सुअवसर प्रदान करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...