शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- सेंट मेरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावेगेंजा का शनिवार को भव्य समापन हुआ। स्कूल में ओवरऑल चैंपियन वीनस हाउस तथा उप चैंपियन नेपच्यून हाउस रहा। प्रबंधक लाइजू एंटोनी ने बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रबंधक लाइजू एंटोनी ने कहा कि जो बच्चे प्रतियोगिताओं में किसी कारणवश नहीं जीत पाए हैं वह अपना मनोबल नीचा न करें। प्रयास करें और अगली बार जीत हासिल करें। प्रधानाचार्य सिस्टर अविला के निर्देशन में खेल शिक्षक सूर्य प्रताप सिंह एवं प्रकाश सिंह के द्वारा मैराथन दौड़, रस्सी खींच, कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रधानाचार्य सिस्टर अविला ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को अपने कौशल को विकसित करने एवं टीमवर्क का महत्व ज्ञान होता है। इस दौरान सूर्य प्रताप सिंह, प्रकाश सिंह, आशीष जायसवाल,...