मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। सेंट मेरी एकेडमी में सोमवार को मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रशांत गुप्ता मेमोरियल अवॉर्ड समारोह के तहत 2024-25 में कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मान दिया गया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के भूतपूर्व छात्र प्रशांत गुप्ता की स्मृति में उनके अभिभावकों के योगदान से प्रेरित होकर की गई। मुख्य अतिथि डीआईजी कलानिधि नैथानी, उनकी पत्नी इनकम टैक्स कमिश्नर दीप्ती चंदोला रहीं। मेधावी छात्र प्रशांत गुप्ता का जीवन परिचय पढ़ा गया। इसके बाद मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा नौ के छात्रों ने समूह नृत्य किया। प्रधानाचार्य रेवरन ब्रदर आनंद ने कहा ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं उनमें आत्मविश्वास विकसित करने के लिए आवश्यक है। छात्रा सूफी नैथानी की पुस्तक द ग्रेटेस्ट ल्यूसीफर का...