सहारनपुर, मई 14 -- सहारनपुर। सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सेंट मेरी एकेडमी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के छात्र तेजस कृष्ण सक्सेना ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं छात्राएं श्रेया गुप्ता, उर्वशी और सच्चप्रीत कौर ने 97.20 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इसके अलावा अर्श कोथियाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धियों में इजाफा किया। विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने इन विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। अभिभावकों ने भी बच्चों की मेहनत और विद्यालय के मार्गदर्शन की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...