मैनपुरी, अप्रैल 9 -- शहर के सेंट मेरीज स्कूल की आश्रम रोड स्थित शाखा पर महावीर स्वामी को याद किया गया। रानी लक्ष्मीबाई सदन से कक्षा 10 की छात्रा रौनक पांडेय ने प्रार्थना स्थल पर महावीर स्वामी के सिद्धांतों के विषय में बताया। महाराजा तेजसिंह सदन से कक्षा दस के छात्र सक्षम गुप्ता ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांतों का हम सभी को अनुकरण करना चाहिए। रवींद्र नाथ टैगोर सदन से कक्षा आठ की छात्रा शिवांशी ने बताया कि महापुरुषों की विचारधाराएं जीवन का कल्याण करती हैं। स्वामी विवेकानंद सदन से कक्षा आठ की छात्रा इशिता ने बताया कि धन्य है हमारी वसुंधरा जहां महावीर जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् सदन से कक्षा आठ की छात्रा वैष्णवी ने बताया कि महावीर स्वामी के सिद्धांतों पर चल कर जीवन की सार्थकता संभव है। शिक्षिका सपना गुप्ता ने क...