मेरठ, मई 21 -- सेंट मेरीज एकेडमी में चल रहे सांस्कृतिक महोत्सव सैलेस्टिया 2025 के दूसरे दिन मंगलवार को जादुई माहौल के साथ शुरुआत हुई। प्राइमरी विंग के नन्हें कलाकारों ने जब परियों की दुनिया से अलाद्दीन, अलीबाबा और चालीस चोर जैसी लोकप्रिय कहानियों को मंच पर जीवंत किया, तो पूरा सभागार कल्पनालोक में डूब गया और इस नाटय मंचन को देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। मेरा नाम चुन चुन चुन, सितारे लपेटे हुए जैसे सदाबहार गीतों पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का अगला चरण गंभीर सामाजिक विषयों को समर्पित रहा। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बाल मजदूरी, शोषण और भारतीय संस्कृति के बदलते स्वरूप जैसे मुद्दों पर गहरी छाप छोड़ी। जिसका उद्देश्य मनोरंजन के साथ सामाजिक चेतना भी जरूरी है रहा। इसके अलावा "अनेकता में एकता" की भारतीय भावना को द...