मेरठ, मई 22 -- सेंट मेरीज़ एकेडमी के सांस्कृतिक समारोह सैलेस्टिया का तीसरे दिन बुधवार को समापन हो गया। समारोह की शुरुआत जोश और संगीत के साथ हुई। बैटल द बीट बैंड प्रतियोगिता ने मंच को ऊर्जा से भर दिया। छात्र-छात्राओं ने बैंड के साथ सुरों का ऐसा संगम पेश किया कि हर कोई झूमते हुए नजर आया। तीनों दिन की प्रतियोगिताओं में शास्त्री हाउस विजेता और नेहरू हाउस उपविजेता रहा। निर्णायक मंडल में रेखा चौधरी, अनु शर्मा, रवि मोहन, सेंट जोंस की प्रधानाचार्य शिमोना जैन उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्राचार्य रेवरन ब्रदर आनंद ने सभी निर्णायकों का पुष्प व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद बैंड्स ने भारतवासी, लेट मी लव यू, जिया जिया रे, मिले हो तुम हमको, राब्ता जैसे गीतों पर प्रस्तुति दी। डांस और ड्रामा का संगम हुआ और अगले चरण में मिडिल विंग के छात्रों ने...