जमशेदपुर, मई 9 -- सेंट मेरिज इंग्लिश हाई स्कूल के तत्वावधान में छठा फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि काशीडीह हाई स्कूल के प्राचार्य फ्रांसिस जोसेफ थे। कार्यक्रम का आरंभ आसमान में गुब्बारे छोड़कर किया गया। उप प्राचार्य फादर पेत्रुस गुड़िया ने अतिथियों, खिलाड़ियों, उनके कोच, मैनेजर और आयोजकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा की स्मृति में आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य युवाओं में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है। टूर्नामेंट छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है। इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल 14 स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...