रुडकी, सितम्बर 6 -- सेंट मार्क्स अकादमी में शनिवार को हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे हिमालय की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक कुंवर जावेद इकबाल ने छात्रों को हिमालय के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए की। उन्होंने कहा कि हिमालय केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया की जीवनरेखा है। इसके ग्लेशियर करोड़ों लोगों के लिए जल का स्रोत हैं। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य की पीढ़ियों को गंभीर संकटों का सामना करना पड़ सकता है। छात्र-छात्राओं ने हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि वे पर्यावरण को सुरक्षित रखने, वृक्षारोपण करने और प्रदूषण कम करने के प्रयासों में हमेशा आगे रहें...