चम्पावत, जुलाई 13 -- एनडीआरएफ की टीम ने सेंट फ्रांसिस स्कूल में एक व्यापक स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को आपदाओं के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपायों और तैयारियों के बारे में जागरूक करना है। एनडीआरएफ के टीम ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सेंट फ्रांसिस स्कूल में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मॉक ड्रिल के जरिए आपदा के समय जीवन बचाने के तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक दीपक कठैत ने बताया कि हमारा लक्ष्य समुदायों को आपदाओं के लिए अधिक लचीला बनाना है। स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके, हम युवा पीढ़ी को सशक्त बना रहे हैं, ताकि वे न केवल अपनी बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...