बागपत, जून 18 -- सेंट फ्रांसिस स्कूल को नेशनल कैडेट कोर एनसीसी की रिक्तियां की आधिकारिक स्वीकृति मिल गई है। जिसका शुभारंभ ब्रिगेडियर कुलविंदर सिंह व कर्नल लक्ष्मण सिंह चौहान द्वारा किया गया। विद्यालय को नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की रिक्तियों की आधिकारिक स्वीकृति मिलने पर समारोह आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर कुलविंदर सिंह द्वारा उद्घाटन किया। कर्नल लक्ष्मण सिंह चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों व सैनिकों की उपस्थिति ने समारोह में मौजूद छात्रों में उत्साह का संचार किया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि एनसीसी न केवल छात्रों में अनुशासन व नेतृत्व के गुण विकसित करता है, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी प्रबल करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...