कौशाम्बी, जनवरी 23 -- भरवारी, संवाददाता। विश्वनाथ प्रसाद महाविद्यालय मूरतगंज में चल रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को अंतिम दिन रहा। आखिरी दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सेंट फ्रांसिस स्कूल अरई बुरुआ की टीम ने डीडीआर इंटर कॉलेज भरवारी की टीम से 12 रन से जीत हासिल कर विजेता रही। वहीं डीडीआर भरवारी टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश जयसवाल, प्रबंधक रामबाबू केसरवानी, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद केसरवानी, हरिओम केशरवानी, अरुण केशरवानी, हर्षित केशरवानी, जांटी सिंह, रामचंद्र, मैकू लाल, जय प्रकाश सिंह, महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के अध्यापक शशीकांत यादव एवं प्रशांत राय एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...