कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। सेंट फ्रांसिस जेवियर चर्च में ईसाईयों के संत सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इलाहाबाद धर्मप्रान्त के विशप रेवरेण्ड डॉ. लूईस मस्कहरेनस ने बताया कि सेंट फ्रांसिस जेवियर को गोवा का संरक्षक संत माना जाता है। इस पर्व में धार्मिक कार्य, लोगों की मदद, अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए प्रार्थनाएं और अन्य कार्यक्रम शामिल थे। चर्च के फादर केके एंथोनी और फादर एंटोनी स्वामी ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर सभी ईसाई परिवारों को भोजन प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...