मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मोतिहारी। शहर के बरियारपुर स्थित सेंट फ्रांसिस अकादमी के विद्यालय परिसर में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने नवीन विज्ञान मॉडल, प्रयोग और रचनात्मक परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में छात्रों की वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और व्यावहारिक शिक्षा पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान अभिभावकों, शिक्षकों और आगंतुकों ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों और शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन की सराहना की। फादर सुनील बरवा ने बताया कि यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। साथ ही सभी के लिए बहुमूल्य शिक्षण अनुभव प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...