शाहजहांपुर, दिसम्बर 24 -- सेंट पॉल इंटर कॉलेज में क्रिसमस का पर्व श्रद्धा, हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। सुव्यवस्थित कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों और प्रेरक संबोधन ने समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल गुरंग की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रबंधक फादर विजय टेलिस, फादर बाला राजू, प्रधानाचार्य साबू अथिकल, उपप्रधानाचार्य सिस्टर सौम्या, सिस्टर शीना, सिस्टर मर्लिन, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक बनाया। नर्सरी और एलकेजी के नन्हे विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्रिसमस के संदेश प्रेम, त्याग, करुणा और...