बेगुसराय, मई 14 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में सेंट पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा का प्रदर्शन शानदार रहा। कुल 254 छात्रों 37 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया। तेजस टिकमानी ने 97.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहा। 144 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। बच्चों के बेहतर परिणाम पर निदेशक सुनील कुमार सिंह ने प्रसन्नता जाहरि की। सचिव श्री रामबली सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रिंसिपल तनु सौरभ ने बताया कि अंतरा को 95.5 प्रतिशत, शिवानी प्रिया 94.8 प्रतिशत, तुषार कांति 94.6, शिवानी कुमारी 93.6 आदित्य धनराज 93, सुहानी कुमारी , चांदनी कुमारी, सर्वेश कुमार, मोना कुमारी आदि को 92 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। प्रिया कुमारी 91 प्रतिशत, आदित्य राज, सोनम कुमारी को 90 प्रतिशत अंक मिले। इस अवसर पर शि...