रामपुर, अप्रैल 27 -- सेंट पॉल्स स्कूल में शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. प्रशांत कुमार ने नई शिक्षा नीति के बिंदुओं पर जानकारी दी। डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति एक ऐतिहासिक कदम है भारतीय शिक्षा पद्धति में जो न केवल पुस्तकों तक सीमित है। यह छात्र छात्राओं में कौशल विकास को भी प्रबल बनाता है। एक शिक्षक का परम कर्तव्य अपने शिक्षार्थी का सर्वांगीण विकास करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज पाठक ने कहा कि सीबीएसई के द्वारा कार्यशालाओं के माध्यम से शिक्षकों को नई ऊर्जा मिलती है, नई योजनाओं का समावेश देखने को मिलता है। जससे उसके दायित्वों की न केवल पूर्ति होती है बल्कि एक शिक्षक की समाज के प्रति महत्ता को जान पाता है। इस असवर पर सुधीर कुमार सिंह,मखमूर अख्तर,मदीहा, सहर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...