एटा, नवम्बर 20 -- सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार की शाम को हुए समारोह में छात्रों की ओर से अथर्वा, मनान, वरुण, जानवी, प्रखर सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य, गीत, नाटक और आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्या सिल्विया दास और चेयरमैन डॉ. राजीव दास, उपाध्यक्ष अनुग्रह दास, सारा दास ने अभिभावकों व अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ. नगेंद्र नारायण मिश्र, विशिष्ट अतिथि डॉ. इंद्रजीत प्रजापति का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। अतिथि राहुल गुप्ता, डॉ. वीके गुप्ता, संजीव जादौन, बिंदू जयसवाल, ...