रांची, सितम्बर 16 -- रांची। सेंट पॉल्स कॉलेज में जेपीएससी आधारित करियर काउंसलिंग मंगलवार को हुई। आयोजन प्रयास हमारा ट्राइबल जेवियरन अलमुनी एसोसिएशन व आदिनिवास ने किया। इसमें वक्ता के रूप में जेपीएससी में प्रशासनिक पद के लिए चयनित अभय कुजूर और आलोक पन्ना शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को जेपीएससी की तैयार, चुनौती आदि पर मार्गदर्शन किया। पूर्व में सफल प्रतिभागियों का स्वागत डॉ अनुज तिग्गा ने किया। मौके पर प्रोफेसर ओमेगा राय, डॉ विमल साहू, प्रोफेसर अजय मेहता, मिलाती गुड़िया, अल्पना तिग्गा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...