जौनपुर, नवम्बर 8 -- जौनपुर, संवाददाता। सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार की शाम एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के बच्चों का कार्यक्रम देख लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों नृत्य, लघु नाटिकाओं के माध्यम से समसामयिक विषयों पर प्रभावी संदेश देने का प्रयास किया। समारोह की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार शशि ने की। जिला जज ने बच्चों के सर्वांगीण विकास की महत्ता को रेखांकित करते हुए विद्यालय की ओर से इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ ने कि कहा कि बच्चों को सपने देखने और उसे पूरा करने को लेकर उन्हें अथक परिश्रम करने क...