देहरादून, अप्रैल 29 -- केएन नौटियाल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में सेंट पैट्रिक्स एकेडमी ने जीत के साथ आगाज किया। उत्तराखंड स्कूल क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन कारबारी की ओर से जेडी गोएंका पब्लिक स्कूल में मंगलवार को प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए। पहला मैच जीडी गोएंका पब्लिक स्कूल देहरादून और सेंट पैट्रिक्स अकादमी के बीच खेला गया। इसमें सेंट पैट्रिक्स अकादमी ने 68 रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच केशव बक्शी को दिया गया। उन्होंने नाबाद 116 रन और चार विकेट लिए। मौके पर पीसी वर्मा, योगेंद्र वाजपेयी, संदीप रावत, केएन नौटियाल, राकेश नौटियाल, आरएस नेगी, अनंत थपलियाल, नरेंद्र रावत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...