मेरठ, मई 10 -- मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित सेंट पैट्रिक्स एकेडमी में शुक्रवार को दो दिवसीय सीआईएससीई जोनल एथलीट मीट 2025 का सफल समापन हुआ। जोनल एथलेटिक मीट में कई विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रेवरेन ब्रदर अर्नेस्ट मार्टिन ने मुख्य अतिथि आरएएफ 108 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट प्रमोद कुमार का पुष्प देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अंडर 14 और 19 सेंट पैट्रिक्स और 17 में खतौली ट्राफी अपने नाम की। बालिका वर्ग में अंडर 14 सेंट पेट्रिक एकेडमी, अंडर 17 में सोफिया गर्ल्स स्कूल और अंडर 19 में सीजेसीएस ने खिताब जीता। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट अंडर 14 में अनिरूद्ध मलिक सेंट पेट्रिक, अंडर 17 अभय मलिक सेंट फ्रासिंस व अंडर 19 में मधुर पंवार सेंट पैट्रिक्स एकेडमी प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंडर...