अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के सेंट पीटर्स इंटर कालेज का फीस्ट (संस्था के संरक्षक संत सेंट पीटर्स) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। अंशिका वर्मा, देवांशी, श्रेया सिंह व अम्मार किदवई के संयुक्त संचालन में हुए कार्यक्रम की शुरुआत नवांगत प्रधानाचार्य फादर बैप्टिस्ट डिसूजा, सिस्टर रोजलिन, अध्यापिका श्रेया यादव, अभिषेक प्रकाश व छात्र शौर्य वर्मा ने पुष्पांजलि कर दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यक्रम में कक्षा पांच के छात्रों ने गीत के माध्यम से संत पीटर की स्तुति की तो वहीं सीनियर वर्ग की छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य के माध्यम से अपने आराध्य को याद किया। संत पीटर के जीवनवृत्त पर आधारित नृत्य-नाटिका अद्भुत संदेश दी गई। इस दौरान कक्षा 10 की छात्रा शानवी सिंह ने संत पीटर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह एक साधारण व्य...