शामली, जनवरी 23 -- शुक्रवार को विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल, भक्तिभाव और उत्साह से गूंज उठा। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित विशेष पूजा-अर्चना में बच्चों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने मिलकर देवी शारदा की वंदना की। पूरा माहौल श्रद्धा, भक्ति और ज्ञान की दिव्य आभा से सराबोर रहा। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक इंजीनियर अमन शर्मा और शिक्षकगण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विधि-विधान के साथ की गई पूजा में धूप, दीप, फूल और मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक आराधना हुई। बच्चे पंक्तिबद्ध होकर माँ के चरणों में पुष्प अर्पित करते नजर आए और हाथ जोड़कर बुद्धि, विवेक, स्मृति तथा उत्तम शिक्षा के वरदान की प्रार्थना की। शिक्षकों ने इस मौके पर बच्...