शामली, नवम्बर 10 -- सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय लेखा दिवस पर सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुनिया भर के व्यवसायों और अर्थव्यवस्थाओं में पारदर्शिता, विश्वास तथा प्रगति को मजबूत बनाने में लेखाकारों और वित्तीय पेशेवरों की महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मानित करता है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रबंधक अमन शर्मा ने बताया कि यह दिवस न केवल नैतिक लेखा प्रथाओं के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि लेखा पेशे के वैश्विक प्रभाव को भी मान्यता प्रदान करता है। छात्रों से लेकर संगठनों तक, यह अवसर सभी को यह समझाने का माध्यम बनता है कि आधुनिक दुनिया में वित्तीय ईमानदारी और पारदर्शिता क्यों अपरिहार्य है। वित्तीय मूलभूत सिद्धांतों को सीखने वाले युवाओं से लेकर संस्थाओं को नैतिकता बनाए रखने की प्रेरणा देने तक, यह दिन लेखाकारों की अपूरणी...