शामली, अप्रैल 25 -- गुरुवार को नगर के कैराना मार्ग स्थित सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों व घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान स्कूल के सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज का स्टाफ मौजूद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर धर्म पूछ कर आतंकी हमले से आमजन में गम और आक्रोष का माहौल बना हुआ है। आतंकी हमले के दौरान निर्दोष लोगों की मौत से नगर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। नगर के कैराना मार्ग स्थित सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल में पहलगाम हमले को लेकर कैंडल मार्च किया गया। स्कूल के प्रार्थना स्थल पर पहलगाम हमले में मारे गए सभी लोगों को छात्र छात्राओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद स्कूल से कैंडल मार्च निकाला गया। स्कूल के छात्राओं ने प्र...